आरआईसी में रविवार को होगा रोजगार मेले का आयोजन

0
187

जयपुर। वेदांता फाउंडेशन और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी की ओर से युवाओं को सशक्त बनाने और प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में युवा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस युवा रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों से जोड़ना और उन्हें करियर की दिशा में एक सशक्त शुरुआत प्रदान करना है।

यह पहल न केवल रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी, बल्कि प्रतिभाशाली युवाओं को उनके कौशल के अनुरूप मंच भी प्रदान करेगी। इस रोजगार मेले में 4 हजार से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इस रोजगार मेले में देश की 85 विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी जिनके द्वारा 2000 से अधिक पदों के लिए युवाओं को हायर किया जाएगा।

वित्त, बैंकिंग, ग्राहक सेवा, खुदरा व्यापार तथा हॉस्पिटैलिटी जैसे विविध क्षेत्रों में रोजगार के अवसर इस मेले के माध्यम से उपलब्ध होंगे। यह आयोजन फ्रेशर्स एवं अनुभवी अभ्यर्थियों दोनों के लिए समान रूप से लाभकारी रहेगा।

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों अपने साथ बायोडाटा की प्रतियाँ, मान्य पहचान पत्र के साथ उपस्थित हों। मेले में स्थल पर ही साक्षात्कार की व्यवस्था की गई है। प्रवेश नि:शुल्क है एवं यह आयोजन सभी योग्य अभ्यर्थियों के लिए खुला रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here