पीटीआई भर्ती में धांधली: इक्कीस शारीरिक शिक्षकों की ग्रेजुएशन डिग्री ही फर्जी, एसओजी ने शुरू की जांच पड़ताल

0
200

जयपुर। शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में चयनित हुए इक्कीस पीटीआई की ग्रेजुएशन की डिग्री ही फर्जी पाई गई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) अब इन इक्कीस पीटीआई के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया है।

एसओजी एडीजी वी के सिंह ने बताया कि शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में फर्जी डिग्री मामले की जांच के दौरान आवेदकों और चयनित अभ्यर्थियों के राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से दस्तावेज लेकर विश्लेषण किया गया। इस दौरान पता चला कि भुखरेड़ी (चूरू) निवासी नरेंद्र सिंह, मालूका (भरतपुर) निवासी वीरेंद्र सिंह, श्यामोली (सवाईमाधोपुर) निवासी हनुमान गुर्जर, भाकरोद (नागौर) निवासी नारायण भाकल, तिघरिया (करौली) निवासी निरंजन सिंह, डबोक (डीग) निवासी बलवीर, खेड़ला बुजुर्ग (दौसा) निवासी वीरेंद्र सिंह, मेहरादासी (झुंझुनू) निवासी बुलकेश कुमारी, कोल्याणा (जयपुर) निवासी कुसुमलता गुर्जर, मेहरदासी (झुंझुनू) निवासी सुरेंद्र कुमार, भोजपुरा (जयपुर) निवासी दुर्गेश कसाना, भाकरोद (नागौर) निवासी महेंद्र, सुरोठ (करौली) निवासी दीपक गुर्जर, खावडा (दौसा) निवासी राजन सिंह, नानवास (झुंझुनू) निवासी कृष्ण कुमार, कापूरा मालूका (भरतपुर) निवासी हेमसिंह, चौधरीपुरा (करौली) निवासी रामलखन मीना, लुबडावास (जयपुर) निवासी महेश कुमार गुर्जर, झलाटाला (भरतपुर) निवासी प्रशांत गुर्जर, गुड़ला (करौली) निवासी नीरज जाटव और सांचौर (जालौर) निवासी कमला कुमारी की ग्रेजुएशन की डिग्री ही फर्जी पाई गई है।

एसओजी एडीजी ने बताया कि पीटीआई भर्ती में चयन के बाद इन सभी अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश की अरनी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होने की बात कही। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की मार्कशीट बीपीएड कोर्स के लिए उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद स्थित जेएस विश्वविद्यालय में पेश करने की जानकारी दी।

एसओजी ने अरनी विश्वविद्यालय से 2016 से 2020 के बीच ग्रेजुएशन करने वालों की सूची हासिल की तो इन 21 अभ्यर्थियों में से किसी का भी नाम नहीं मिला। नियुक्ति के समय इन्होंने बीपीएड की मार्कशीट शिकोहाबाद (उत्तर प्रदेश) स्थित जेएस यूनिवर्सिटी की पेश की। इनके द्वारा आवेदन के समय और नियुक्ति के समय पेश की गई मार्कशीट में भी अंतर पाया गया है। जांच में सामने आया कि इन्होंने जेएस यूनिवर्सिटी से बैक डेट में फर्जी अंकतालिका और डिग्री लेकर नौकरी हासिल की है।

गौरतलब है कि पीटीआई भर्ती के आवेदकों और चयनित अभ्यर्थियों के एसओजी ने दस्तावेज खंगाले तो यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि इन्होंने बिना ग्रेजुएशन किए बीपीएड की फर्जी डिग्री लेकर नौकरी हासिल कर ली। अब एसओजी इन पीटीआई पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here