जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में सोमवार देर रात केमिकल के टैंक में सफाई के दौरान छह मजदूर बेहोश हों गए, जिसमें चार मजदूरो की मौके पर मौत हो गई,वहीं अन्य दो मजदूर अचेत हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल और मृतकों को एमजीएच अस्पताल भिजवाया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त ( चाकसू ) सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सांगानेर सदर थाना इलाके में सोमवार देर रात केमिकल के टैंक में सफाई के लिए छह मजदूर नीचे उतरे थे। इस दौरान चार की केमिकल से हालत खराब हुई। जिनकी मौके पर मौत हो गई और वहीं अन्य दो भी अचेत मिले। जिन्हें समय पर एमजीएच अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार जीईसीसी के पास आंचल ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड के। नाम से यह फर्म हैं। इसी फर्म के बेसमेंट में मौजूद केमिकल के टैंक की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ। यह टैक किस केमिकल का है इस पर जांच की जा रही हैं वहीं एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला कर साक्ष्य जुटवाया गया है । इसकी रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकेगा। साथ ही मृतकों की पहचान के का प्रयास किए जा रहे हैं।
शातिर नकबजन चढा पुलिस के हत्थे
सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को पकडा है और उसके पास से चोरी की माल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेमस्टोन की रफ,कटेला,सुनेला और बेहरूच सहित पत्थरों की रफ चोरी करने वाले एक शातिर नकबजन जावेद बैग निवासी सुभाष चौक जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ सुभाष चौक थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।