रोडवेज बस ने सवाई मानसिंह अस्पताल में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कुचला

0
157

जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में मंगलवार को राजस्थान रोडवेज की बस ने सवाई मानसिंह अस्पताल में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घयल युवक को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस जब्त कर चालक की तलाश में जुटी है।

थानाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि हादसे में अनिल कुमार (32) निवासी जेडीए कॉलोनी पालडी मीणा कानोता की मौत हो गई। जो सवाई मानसिंह अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। जो मंगलवार को आगरा रोड पर प्रेम नगर के पास सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान राजस्थान रोडवेज की बस ने जाम देखकर तेज रफ्तार बस डिवाइडर से गलत दिशा में काट ली। बस चालक ने गलत साइड में बस ले जाते समय सड़क पार करते अनिल कुमार बस के आगे के पहिए के नीचे आ गया।

हादसे के बाद बस चालक सवारियों से भरी रोडवेज बस को कुछ दूरी पर दौड़ा ले गया और फिर बस को वहीं छोड कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर रोडवेज से ड्राइवर के बारे में जानकारी मांगी है। हादसे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में अनिल को जेएनयू अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने अनिल को मृत घोषित कर दिया।

थानाधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि अनिल कुमार दोपहर में घर जाने के लिए प्रेम नगर तिराहे पर किसी वाहन से उतर कर सड़क पार कर रहा था। वहीं राजस्थान रोडवेज की बस जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here