राउंड टेबल इंडिया जयपुर ने निकाली फ्रीडम जागरूकता कार रैली

0
89
Round Table India Jaipur organised a Freedom Awareness Car Rally
Round Table India Jaipur organised a Freedom Awareness Car Rally

जयपुर। राउंड टेबल इंडिया जयपुर के चल रहे आरटीआई पब्लिसिटी सप्ताह के तहत रविवार को अल्बर्ट हाॅल से जवाहर सर्किल तक फ्रीडम जागरूकता कार रैली निकाली। इस रैली को अल्बर्ट हाॅल से राउंड टेबिल इंडिया जयपुर के चैयरमेन एलएमएफ अर्जुन बाहेती ने रवाना किया। इस मौके पर जयपुर-1 के चैयरमेन अभिमन्यु विजय, अक्षय तोषनीवल,राहुल शर्मा,निमेष अरोड़ा व पब्लिकसिटी कन्वीनर गौरव गुप्त, वाइस चैयरमेन एलएमएफ अनूप नजवानी,सचिव एलएमएफ तुषार भसीन,कोषाध्यक्ष एलएमएफ नयन कोगटा व अन्य लोग मौजूद रहे।

रैली के बारे में चेयरमैन एलएमएफ अर्जुन बाहेती ने बताया कि इस फ्रीडम जागरूकता कार रैली में करीब 50 शामिल हुई। रैली के माध्यम से पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से आमजन को राउंड टेबल इंडिया को शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में हो रहे निर्माण कार्यों सहित अन्य जानकारियां दी गई ताकि अन्य लोग भी राउंड टेबल इंडिया के साथ मिलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। उन्होंने बताया कि फ्रीडम जागरूकता कार रैली अल्बर्ट हाॅल से शुरू हुई जो जेएलएन मार्ग होती हुई जवाहर सर्किल जाकर समाप्त हुई।

चैयरमेन बाहेती ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया जयपुर पूरी इंडिया में रोजाना सरकारी स्कूल में रोजाना 1कक्षा का निर्माण करवाती है। पिछले 27 वर्षो में राउंड टेबल इंडिया ने करीब 3960 प्रोजेक्ट अपने हाथों में लिए और 10 हजार 40 कक्षाओं का निर्माण करवाया। इस मौके पर आरटीआई कन्वीनर एलएमएफ वत्सल माहेश्वरी, एलएमएफ अमन लांबा, एलएमएफ वरुण मालू, पब्लिसिटी कन्वीनर अंकित बगई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here