जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के तत्कालीन चालक नादान सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजी)एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 की जांच कर रही टीम को कुछ इनपुट मिले। जिस के आधार पर टीम ने जांच करना शुरू किया। जांच में तथ्य सही मिलने पर एसओजी की टीम ने बाबूलाल कटारा के तत्कालीन चालक नादान सिंह के पुत्र अजय प्रताप सिंह राठौड़ (27) निवासी गेगल जिला अजमेर हाल निजी सहायक द्वितीय राजस्व मण्डल अजमेर को गिरफ्तार किया।
एसओजी की जांच में सामने आया कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के तीनों दिवस की लिखित परीक्षा के प्रश्न उत्तर परीक्षा पूर्व बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास पर अजमेर में पढाये गए। जिसे पढकर एवं तैयारी कर लिखित परीक्षा देकर आरोपित अजय प्रताप सिंह ने हिन्दी विषय में 174.28 एवं सामान्य ज्ञान विषय में 150.2 अंक कुल 324.48 अंक प्राप्त किये।
वहीं लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की। मगर फिजिकल में फेल होने से अजय प्रताप सिंह का अंतिम रूप से चयन नहीं हुआ। इस प्रकरण में अब तक 117 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।