हुनर फाउंडेशन एवं द अर्थ एसोसिएशन द्वारा आयोजित रन फॉर अर्थ -पर्यावरण संरक्षण दौड़

0
382

जयपुर। राजधानी जयपुर में हुनर फाउंडेशन एवं द अर्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर अर्थ पर्यावरण संरक्षण दौड़ का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी सुनिता सैनी के अनुसार यह आयोजन परम्परा प्रीमियम कुकिंग ऑयल्स के सहयोग से मिशन कोचिंग इंस्टिट्यूट और ईटरनल हॉस्पिटल द्वारा संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और आमजन को हरियाली व स्वच्छता के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर,मेयर ग्रेटर नगर निगम रही।विशिष्ट अतिथि पंकज ओझा अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग,प्रोफेसर अनुराग शर्मा डायरेक्टर आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट, कलर्स चैनल की अभिनेत्री श्रेया जैन,नीलम सिंह लेखक एवं समाजसेविका ,नेहा चाणक एमडी आरबीडी पब्लिकेशन, गब्बर कटारा अध्यक्ष स्पान सिक्योरिटीज,नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमेश सैनी,पार्षद पारस जैन व रामअवतार गुप्ता सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन भावना बंसल,संस्थापक हुनर फाउंडेशन एवं डॉ.हेमलता शर्मा डायरेक्टर द अर्थ एसोसिएशन की टीम द्वारा आयोजित किया। कार्यक्रम में 10 विभिन्न कैटिगरीज में प्रथम पुरस्कार 1100 एवं द्वितीय पुरस्कार 500 घोषित किए गए,जिससे युवाओं में उत्साह उत्साह वर्धन के लिए दिए गए, लक्की ड्रा में 11 हेलमेट दिए गए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने पर्यावरण सुरक्षा,पौधारोपण, स्वच्छता और वर्षा जल संचयन जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए और प्रतिभागियों को इस मिशन से निरंतर जुड़े रहने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here