जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में 10 से 12 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव ‘सबरंग 2025’ की भव्य शुरुआत शुक्रवार से हुई। पहले ही दिन देशभर से आई टीमों में जबरदस स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। सिंगिंग, रैपिंग और रैंप वॉक में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस की ऑडियंस ने हूटिंग के जरिए उत्साहवर्धन किया।
आयोजक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग्यश्री धरयानी ने संबोधित करते हुए स्टूडेंट्स से असफलताओं से ना डरने को कहा। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर विजयशेखर चेलबोईना ने स्टूडेंट्स को प्रेरक उद्बोधन देते हुए उन्हें पूरी शिद्दत से प्रतियोगिता में जुट जाने को कहा। कार्यक्रम की ऑर्गेनाइजिंग हेड दिया गर्ग ने विभिन्न आयोजनों का समंजन किया। यूनिवर्सिटी के ऑफिस ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स के इंचार्ज दीपक सोगानी ने बताया कि महोत्सव में 20 रोमांचक प्रतियोगिताओ के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक वर्ष के आयोजन में पहले दिन डीजे डेविक अपनी परफॉर्मेंस के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई है।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन लोकप्रिय बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी तो तीसरे दिन प्रसिद्ध गायक नवजोत आहूजा अपनी दमदार प्रस्तुति के साथ दर्शकों से रूबरू होंगे। सोगानी ने बताया कि दिल्ली सहित विभिन्न शहरों से स्टूडेंट्स की टीमें भाग लेंगी और अपने कला, संगीत और नृत्य का प्रदर्शन करेंगी। सोगानी ने बताया कि यह महोत्सव छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा जताई और इस उत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया।