सचिन झवर की तीसरी पुस्तक “शुभ दिन एक सफर“ का हुआ विमोचन

0
211
Sachin Jhawar's third book
Sachin Jhawar's third book "Shubh Din Ek Safar" was released

जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सचिन झवर ने शुक्रवार को उनके द्वारा लिखी हुई पुस्तक “ शुभ दिन एक सफर“ का विमोचन समारोह के साथ किया। इस दौरान हॉस्पिटल के चेयरमैन डा. एसबी झवर के साथ ही मुख्य अतिथि के रूप एसएमएस हॉस्पिटल के पूर्व अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत, रिटायर्ड आरई महेन्द्र सिंह शेखावत समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए एवम पुस्तक विमोचन पर शुभकामनाएं दी।

झवर ने बताया कि कोविड समय के दौरान जीवन में ऐसे अनुभवों से रूबरू होना पड़ा जिसने बहुत कुछ सिखाया, एवम इसी अनुभव को अपनी पहली पुस्तक “शुभ दिन“ गत वर्ष लिखी थी। इस पुस्तक को मिले रिस्पॉन्स के बाद उन्होंने इसके अगले एडिशन पर काम किया और जीवन से जुड़ी विभिन्न स्कारात्मक घटनाओं से प्रेरणा लेकर दूसरी पुस्तक “और भी शुभ दिन “ लिखी, इसके बाद अब इसके तीसरे एडिशन में आई क्यू के स्थान पर ई-क्यू (इमोशनल-कोशैंट) का समय है।

उन्होंने बताया कि अपनी तीसरी पुस्तक में हेल्थकेयर सेक्टर में मानवता, ममता और करूणा जैसे भावों पर कैसे काम किया जा सकता है, वो इस पुस्तक में दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यापार जहां लोग मजबूरी में आते हैं वहां पर इमोशंस की भूमिका क्या रहती है, कुछ ऐसे ही तथ्यों पर पुस्तक का लेखन किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुस्तक से आने वाला समस्त रेवेन्यू मेडिकल सेक्टर में चैरिटी की जाएगी, इससे नर्सेज एंड पैरामेडिकल कांफ्रेंस में डोनेट किया जायेगा। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here