साध्‍वी ऋतम्‍भरा का रामजन्‍मभूमि आंदोलन पर अग्रसेन सभागार में विशेष कार्यक्रम

0
258
Sadhvi Ritambhara's special program on Ramjanmabhoomi movement in Agrasen Auditorium
Sadhvi Ritambhara's special program on Ramjanmabhoomi movement in Agrasen Auditorium

जयपुर। श्री अग्रवाल शिक्षा समिति और फोर्टी की ओर से महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में साध्वी ऋतंभरा और राम जन्मभूमि आंदोलन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सांसद रामचरण बोहरा,फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, कोर कमेटी सदस्‍य नीलम मित्तल, प्रशांत शर्मा,अग्रवाल कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रद्यूमन सिंह के साथ आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने साध्वी ऋतंभरा का चुनरी उढ़ा कर स्वागत किया।

इस मौके पर वृंदावन के समविद गुरुकुल सैनिक गर्ल्‍स स्‍कूल की चार सौ छात्राओं ने साध्वी ऋतंभरा के बाल्यकाल से लेकर संन्यास और राम जन्मभूमि आंदोलन में क्रांतिकारी भूमिका का मंचन किया । जीनस और मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड के सहयोग इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साध्वी ऋतम्भरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश को गीत गाकर आजादी नहीं मिली, आजादी मिली थी क्रांतिकारियों के हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलने से, उनके बलिदान से। पीड़ा हिमालय जैसी हो जाती है तो इस हिमालय से ही समाधान की गंगा निकलती है, अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारत के बिखरे स्वाभिमान की प्रतिष्ठा हुई है। अयोध्या का राम मंदिर हमारे धर्म का अभिमान है। इस कार्यक्रम में जयपुर के रामभक्‍त और प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here