परशुराम ज्ञानपीठ में संत प्रकाशदास महाराज बिखरेंगे देशभक्ति की स्वर लहरियां

0
173
Saint Prakashdas Maharaj will spread patriotic voices at Parshuram Gyanpeeth
Saint Prakashdas Maharaj will spread patriotic voices at Parshuram Gyanpeeth

जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से शिप्रा पथ मानसरोवर में नव निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ के 6 सितम्बर को होने वाले उद्घाटन समारोह में गोऋषि संत प्रकाशदास महाराज देशभक्ति पूर्ण भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे। भजनोत्सव का यह आयोजन ज्ञानपीठ के निकट नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। श्री परशुराम ज्ञानपीठ का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। ज्ञानपीठ के उद्घाटन में कई अन्य राजनेताओं, मनीषियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि ज्ञानपीठ के सेवार्पण को लेकर प्रदेश भर के विप्रजनों में खासा उत्साह है। हजारों की तादाद में विप्र कार्यक्रम के साक्षी बनने जयपुर पहुंच रहे है। इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी जिलों से विप्र बंधु जुटेंगे। ओझा ने बताया कि विप्र महासंगम को लेकर उत्साह का मुख्य कारण यह भी है कि समाज के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से ही ज्ञानपीठ का निर्माण किया गया है। एक लंबे अंतराल के बाद राज्य की राजधानी में प्रदेश के ब्राह्मण समाज को एक बहुउद्देशीय छह मंजिला सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च मिलने जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here