समृद्धिकोन 2024 का हुआ भव्य आयोजन

0
284
Samridhicon 2024 was organized grandly
Samridhicon 2024 was organized grandly

जयपुर। यूनाइटेड प्राइवेट क्लिनिक्स एंड हॉस्पिटल्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा चिकित्सकों को वित्तीय प्रबंधन के लिए जागरूक एवं शिक्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन समृद्धि कोन 2024 का आयोजन जयपुर में किया गया। आयोजन समिति के सचिव डॉ अवनीश ओझा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हार्ट सर्जन एवं पूर्व सांसद डॉ कर्ण सिंह यादव थे तथा विशिष्ट अतिथि राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ गिरधर गोपाल गोयल थे।समृद्धि कोन के उद्घाटन कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ राज शेखर यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ कर्ण सिंह यादव ने इस तरह के सम्मेलन को लाभदायक बताया।

आयोजन समिति के सचिव डॉ प्रेम प्रकाश पाटीदार ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए देश भर से चार सौ चिकित्सक जयपुर आए।सम्मेलन के दौरान वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रसिद्द विशेषज्ञों के उद्बोधन हुए। उपचार स्टेट कार्यकारिणी के सदस्य डॉ लोकेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर उपचार द्वारा दो वरिष्ठ सदस्यों, बहरोड़ के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ वीडी गुप्ता एवं नीम का थाना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर पी यादव को उनकी अतिविशिष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए उपचार फिलेनथ्रोपी पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपचार द्वारा के स्मारिका का भी प्रकाशन किया गया जिसका संपादन उपचार के प्रदेश प्रवक्ता डॉ कांतेश खेतानी ने किया। इस आयोजन में उपचार की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्यों डॉ सुनील कुमार गरसा, डॉ विवेक साबू, डॉ राजपाल लांबा, डॉ रामदेव चौधरी , डॉ विजय बत्रा, उपचार को महिला विंग की अध्यक्ष डॉ ऋतु शर्मा एवं सचिव डॉ प्रिया गोयल, एवं उपचार की जयपुर इकाई के सचिव डॉ राजवेंद्र चौधरी एवं कार्यकारी सदस्य डॉ देवेंद्र चौधरी का विशेष योगदान रहा। सम्मेलन के दौरान मंच संचालन का कार्य डॉ गीतिका जैन एवं डॉ पराग गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपचार के प्रदेश प्रवक्ता डॉ कांतेश खेतानी ने सभी प्रतिभागियों, विशेषज्ञ वक्ताओं एवं इवेंट पार्टनर्स का आयोजन समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।

समृद्धि कोन में भाग लेने वाले बहुत से प्रतिभागियों ने इस सम्मेलन के आयोजन की उपयोगिता को देखते हुए इसे प्रति वर्ष आयोजित किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here