सैमसंग ने बीस्पोक एआई उपकरणों के लिए सैमसंग फाइनेंस+ की पेशकश की

0
232
Samsung introduces Samsung Finance+ for bespoke AI devices
Samsung introduces Samsung Finance+ for bespoke AI devices

गुरुग्राम। सैमसंग, भारत के सबसे बड़े कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, ने अपने लोकप्रिय डिजिटल लेंडिंग प्रोग्राम, सैमसंग फाइनेंस+ का विस्तार किया है। यह प्रोग्राम लोगों को सैमसंग के बीस्‍पोक एआई उपकरणों आसानी से खरीदने में मदद करता है। बैंगलोर और दिल्ली में सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट द्वारा बनाया गया, सैमसंग फाइनेंस+ फाइनेंसिंग का पूरी तरह डिजिटल और आसान अनुभव देता है, जिसमें 15 मिनट में लोन मिल जाता है। यह प्रोग्राम बिना कागजी कार्रवाई के तेज़ी और आसानी से लोन प्रदान करता है। फाइनेंसिंग से ग्राहकों को सैमसंग के नए एआई-इनेबल्‍ड उपकरण जैसे रेफ्रिजरेटर्स, वाशिंग मशीनें और एयर कंडिशनर्स आसानी से मिलेंगे।

सैमसंग फाइनेंस+ को वित्‍तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि ग्राहकों को कम से कम कागजी कार्रवाई में फौरन लोन स्‍वीकृति मिल सके। सैमसंग फाइनेंस+ के लोन डीएमआई फाइनेंस जैसे बड़े वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर दिए जाते हैं, जो डिजिटल लोन में माहिर हैं, ताकि ग्राहकों को तेज़ और सुगम अनुभव मिले।

गुफरान आलम, वाइस प्रेसिडेंट, डिजिटल अप्लायंसेज, सैमसंग इंडिया ने कहा, “सैमसंग में, हम पूरे भारत में उपभोक्ताओं तक प्रीमियम टेक्‍नोलॉजी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सैमसंग फाइनेंस+ हमारी इस सोच का प्रमाण है। डिजिटल नवाचार और आसान पहुंच के साथ, हम फाइनेंसिंग की प्रक्रिया को सरल बना रहे हैं और वित्तीय समावेशन बढ़ा रहे हैं, ताकि उपभोक्ता हमारे बीस्पोक एआई उपकरणों, जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर की मदद से अपनी लाइफस्‍टाइल को और बेहतर बना सकें।”

उपभोक्ता samsung.com या रिटेल स्टोर्स पर कुछ आसान चरणों में सैमसंग फाइनेंस+ के माध्यम से लोन ले सकते हैं। रिटेल स्टोर्स पर, उपभोक्ताओं को सैमसंग फाइनेंस+ डेस्क पर केवाईसी सत्यापन के लिए अपने ई-दस्तावेज जमा करने होंगे। सत्यापन और क्रेडिट स्कोरिंग प्रक्रिया पूरी होने पर, 15 मिनट में लोन स्वीकृत हो जाता है। उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार ईएमआई के लचीले विकल्प भी उपलब्ध हैं। यह आसान प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि ग्राहक बिना किसी वित्तीय दबाव के अपनी पसंद के सैमसंग उपकरण जल्दी खरीद सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here