June 23, 2025, 5:25 am
spot_imgspot_img

निसान मोटर इंडिया ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सस्टेनेबिलिटी को दिया बढ़ावा

गुरुग्राम। सस्टेनेबिलिटी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए निसान मोटर इंडिया ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कई हरित पहल का एलान किया है। देशभर में निसान के सात डीलरों ने ग्रिड बेस्ड सोलर इलेक्ट्रिसिटी जनरेशन सिस्टम लगाया है। इनमें एक्युटी निसान (बड़ौदा), आरव निसान (मेहसाणा), ईवीएम निसान (केरल में 3 डीलरशिप), दादा निसान (जालंधर) और रोशन निसान (जयपुर) शामिल हैं।

इस इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम से वर्कशॉप एवं शोरूम की 100% बिजली की जरूरत को पूरा किया जाता है, साथ ही अतिरिक्त बिजली को बाद में प्रयोग के लिए पावर ग्रिड में भेज दिया जाता है। इस पहल से पारंपरिक ऊर्जा स्रोत पर निर्भरता कम हुई है और स्वच्छ डीलरशिप ऑपरेशंस की दिशा में निसान के प्रयासों को गति मिली है।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘निसान में हम सस्टेनेबिलिटी को लेकर प्रतिबद्ध हैं और वैश्विक स्तर पर पर्यावरण को लेकर हमारी फिलॉसफी तात्कालिक लक्ष्य से कहीं आगे तक जाती है। यह स्वच्छ, सुरक्षित और ज्यादा समावेशी भविष्य को लेकर एक दीर्घकालिक समर्पण है। हम पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को कम करने और संसाधनों के उपभोग को न्यूनतम करने पर फोकस करते हैं। हमारा हर कदम सस्टेनेबल मोबिलिटी को गति देने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए दुनिया को संरक्षित रखने के हमारे विजन से प्रेरित है।’

निसान ने 5 जून को देशभर में अपने सभी डीलरशिप एवं वर्कशॉप पर पौधारोपण अभियान भी आयोजित किया। ग्राहकों को एक-एक पौधा लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था। इन पौधों को ग्राहकों के नाम और गाड़ी नंबर के साथ टैग किया जाएगा, जिससे यह हरित भविष्य की दिशा में उनके व्यक्तिगत योगदान के प्रतीक के रूप में रहेगा।

प्रतिभागियों को ‘ग्रीन सर्विस सर्टिफिकेट’ और बीज का पैकेट भी दिया गया, जिससे वे निसान डीलरशिप के बाहर अन्य स्थानों पर भी पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित हों। इसके अतिरिक्त, निसान ने पैकेजिंग प्लास्टिक के प्रयोग को भी 15% कम किया है। इससे पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को लेकर कंपनी की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।

हाल ही में निसान मोटर इंडिया ने नई निसान मैग्नाइट के लिए 74,999 रुपये की अतिरिक्त लागत पर सरकार द्वारा प्रमाणित सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट भी पेश की है। इसे विशेष रूप से पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस किट से पारंपरिक ईंधन का स्वच्छ विकल्प मिलेगा और परफॉर्मेंस से कोई समझौता किए बिना बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी। पहले चरण में इस रेट्रोफिटमेंट किट को सात राज्यों – दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में उपलब्ध कराया गया है।

वित्त वर्ष 2024-25 में 99,000 से ज्यादा यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ निसान मोटर इंडिया भारत में लगातार विकास के रास्ते पर बढ़ रही है। बीता साल प्रदर्शन के लिहाज से पिछले सात साल में सर्वश्रेष्ठ रहा है। इस साल नई निसान मैग्नाइट भी अपनी सफलता के रास्ते पर बढ़ी है।

सालाना 28,000 से ज्यादा यूनिट्स की घरेलू बिक्री में नई निसान मैग्नाइट कंपनी की बिक्री में मजबूत स्तंभ बनकर सामने आई है। निर्यात को 20 नए बाजारों में विस्तार देते हुए निसान अब कुल 65 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात कर रही है। 71,000 से ज्यादा यूनिट्स के निर्यात के साथ निसान ने निर्यात का शानदार आंकड़ा छुआ है। इससे भारत निसान के लिए एक्सपोर्ट हब के रूप में सामने आ रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles