विज्ञान भाषा है संस्‍कृत: देवनानी

0
290

जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि संस्‍कृत सभी भाषाओं की जननी है। यह देवभाषा ही नहीं बल्कि विज्ञान भाषा भी है। विज्ञान, ज्‍योतिष, खगोलविद्या और चिकित्‍सा विज्ञान के प्रामाणिक ग्रंथ संस्‍कृत भाषा में है।

विधानसभा अध्‍यक्ष देवनानी शुक्रवार को यहां केन्‍द्रीय संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय में आयोजित संस्‍कृत भाषा में शपथ ग्रहण करने वाले सोलहवीं राजस्‍थान विधानसभा के विधायकण के सम्‍मान समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। भारती संस्‍कृत मास पत्रिका द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवनानी ने कहा कि संस्‍कृत संस्‍कृति की पर्याय है। समारोह में अध्‍यक्ष देवनानी ने विधायकगण का सम्‍मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here