सरपंच एवं दलाल एक लाख अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
189

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की टोंक टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सीताराम पुरा पंचायत समिति मालपुरा जिला टोंक का सरपंच एवं उसके दलाल को परिवादी से एक लाख अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की टोंक टीम को  परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म मैसर्स बालाजी ट्रेडर्स की ओर से ग्राम पंचायत सीतारामपुरा में वर्ष 2022-2023 में मैटेरियल सप्लाई के कार्यों के पेण्डिंग बिलों व टीडीएस, जीएसटी के रिफण्ड़ बिलों को पास करने तथा पूर्व में पास किये गए बिलों के कमिशन के रूप में ग्राम पंचायत सीतारामपुरा पंचायत समिति मालपुरा जिला टोंक का सरपंच प्रदीप शर्मा दो लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर जा रहा है।

सत्यापन करवाने पर आरोपी सरपंच प्रदीप शर्मा ने परिवादी से 01 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हुआ । टोंक टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेश आर्य के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सरपंच प्रदीप शर्मा व उसके दलाल रामनरेश सैनी  01 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here