जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भीलवाडा-प्रथम टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत ईटून्दा का सरपंच(प्रशासक)अनु सिंह मीणा अपने परिचित व्यक्ति (दलाल) परमेश्वर लाल मीणा के मार्फत ग्राम पंचायत ईटून्दा में करवाये गये सफाई कार्य के 3 लाख रुपये के पेंडिंग बिलों के भुगतान की एवज में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाडा-प्रथम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत ईटून्दा में करवाये गये सफाई कार्य के पेंडिंग बिलों के भुगतान करने की एवज में 24 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
जिस पर एसीबी भीलवाड़ा प्रथम के पुलिस उप अधीक्षक पारस मल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सरपंच(प्रशासक)अनु सिंह मीणा और परिचित मध्यस्थ परिचित व्यक्ति (दलाल) परमेश्वर लाल मीणा को 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है।