रवि के गीतों से बना प्यार का मौसम

0
321
Season of love composed by Ravi's songs
Season of love composed by Ravi's songs

जयपुर। नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रृंखला में रवि जोसफ़ के गीतो से संगीत का ऐसा मौसम बना की सर्द हवा में गर्मी का एहसास होने लगा । नेट थियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि कार्यक्रम मे युवा गायक, संगीतकार, गीतकार, रवि जोसफ़ ने अपने कंपोज़ीशन व लिखे हुए नगमे.. मासुम सि इन आँखों में ,तेरी याद आने लगी है सुनाया तो युवाओं के दिल धड़कने लगे ।

उसके बाद उन्होंने साजन से लगा मन , तेरे सपने मेरे अपने, जैसे खूबसूरत नगमो को अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत कर दर्शकों की वाह वाह पाई। रवि के गीत युवाओं को खास तौर पर बहुत पसंद आये। कार्यक्रम का संचालन वायलिन के सरताज गुलजार हुसैन ने किया । कैमरा एवं प्रकाश मनोज स्वामी संगीत सागर गढ़वाल और मंच सज्जा जीवितेश शर्मा की रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here