भारतीय खेल प्राधिकरण के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 20 -21 मार्च को

0
126

जयपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण साईं प्रशिक्षण केन्द्र विद्याधर नगर जयपुर प्रतिभावान खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 20 से 21 मार्च 2025 को सुबह 7 बजे से आयोजित कर रहा है। साईं प्रशिक्षण कें, जयपुर की सहायक निदेशक प्रज्ञा सैनी ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में भारोत्तोलन के लिए आवासीय योजना व डे-बोर्डिंग एवं कबड्डी के लिए भी आवासीय व डे-बोर्डिंग में खिलाड़ियों का चयन विद्याधर नगर स्टेडियम पर किया जाएगा।

इन सभी खेलों के लिए आयु सीमा 14 से 18 वर्ष रखी गई है। कबड्डी के लिए रिपोर्टिंग दिनाक 20 मार्च 2025 व भारोत्तोलन के लिए 21 मार्च 2025 तय की गई है। चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों के सामान्य दक्षता परीक्षण, विशिष्ट दक्षता परीक्षण, आयु निर्धारण के लिए स्वास्थ्य परीक्षण तथा पूर्व में विभिन्न जिला व राज्य प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

इच्छुक खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षण केन्द्र विद्याधर नगर स्टेडियम,जयपुर में प्रातः 7 बजे मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, खेल सम्बन्धित प्रमाण पत्र, चिकित्साधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की दो-दो छाया प्रतिलिपि एवं 4 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित होना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here