भारत के सामने सामरिक चुनौतियां पर सेमिनार 29 जून को

0
229
Seminar on strategic challenges facing India on June 29
Seminar on strategic challenges facing India on June 29

जयपुर। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच जयपुर चैप्टर की ओर से 29 जून रविवार को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सहयोग से प्रातः 10.30 बजे जियो पाॅलिटिकल एंड स्ट्रेटजिक चैलेन्जेज विषय पर मोहनसिंह मेहता सभागार में रक्षा विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत ब्रिगेडियर के.एस राठौड़ रहेंगे। ब्रिगेडियर राठौड़ भारतीय सेना की पूना होर्स में रहे है। उन्हें सैन्य सेवाओं का 34 वर्ष का अनुभव है। इसमे आपरेशनल एंड टेक्टिकल डोमिन्स, सुरक्षा प्रबंधन, खतरों का मूल्यांकन और रक्षा योजनाओं को लागू करना आदि शामिल है।

मुख्य वक्ता अविजित दास रहेंगे। अविजित दास कम्यूनिकेशन प्रोफेशनल है लेकिन उन्हें जियोस्ट्रेजिक विषय पर काफी रुचि है। वह गत 15 वर्ष से भू राजनीतिक और सामरिक मामलों पर लेखन कर रहे है। वह अपने गहरे विश्लेषण के कारण सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस.एस. अग्रवाल करेंगे। अग्रवाल एम्स जोधपुर के प्रेसिडेंट है और राजस्थान हाॅस्पिटल जयपुर के चेयरमैन है।

ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने बताया कि, आपरेशन सिंदूर और इजराइल ईरान युद्ध के बाद भारत के सामने क्या क्या सामरिक और भू राजनीतिक चुनौतियां आ सकती है। इन चुनौतियों का क्या समाधान हो सकता है। इस पर व्यापक विचार विमर्श किया जाना आवश्यक है। इसीलिए इस सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस विषय पर रुचि रखने वाले सभी जागरूक नागरिक इस कार्यक्रम में आमंत्रित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here