कालवाड़ में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियों को लेकर संगोष्ठी आयोजित

0
204
Seminar organized regarding preparations for 108 Kundiya Gayatri Maha Yagya in Kalwad
Seminar organized regarding preparations for 108 Kundiya Gayatri Maha Yagya in Kalwad

जयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिीपठ कालवाड़ में 30 सितंबर से 03 अक्टूबर तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और गायत्री माता की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कालवाड़ के आसपास के 200 गांवों में आध्यात्मिक जन जागृति के लिए होने वाले इस आयोजन की तैयारियों को लेकर किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

गायत्री परिवार राजस्थान जोन प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह आयोजन कालवाड़ शक्तिपीठ का नहीं वरन् पूरे प्रदेश का है। सभी कार्यकर्ताओं को इसमें बढ़ चढक़र सहयोग करना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को समयदान और अंशदान करना चाहिए।

मुख्य ट्रस्टी धर्मसिंह राजावत ने कहा कि कालवाड़ और आसपास के गांवों में शांतिकुंज हरिद्वार से आए शक्ति कलश के माध्यम स प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीण शक्ति कलश के स्वागत में उमड़ रहे हैं। गायत्री शक्तिपीठ कालवाड़ के ट्रस्टी प्रहलाद शर्मा ने कहा कि आयोजन के लिए समयदानियों की टोलियां बनाई जा रही है, जो क्षेत्र में समयदान करेंगी।

गायत्री कचोलिया ने कहा कि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 11 हजार महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जाएगी। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश भाटी, डॉ. प्रशांत भारद्वाज, कुसुमलता सिंघल ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी का संचालन जयपुर उप जोन समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here