वरिष्ठ व्यवसायी व समाजसेवी राजू मंगोड़ीवाला बने कैट राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष

0
259
Senior businessman and social worker Raju Mangodivala became the state president of CAT Rajasthan
Senior businessman and social worker Raju Mangodivala became the state president of CAT Rajasthan

जयपुर । देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भारतीय एवं कैट की राष्ट्रीय स्ट्रेटेजिक एडवाइजर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की अनुशंसा पर राष्ट्रीय महासचिव व दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ समाजसेवी व ज्वेलर्स राजू मंगोड़ीवाला को नियुक्त किया है। दर्जनो संस्थाओं व एनजीओ से जुड़े राजू मंगोड़ीवाला जयपुर के प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं।

वर्तमान मे गौ सेवा सहित विभिन्न प्रकल्पों पर सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते है।कल नई दिल्ली स्थित सांसद आवास पर सांसद व राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने वरिष्ठ पदाधिकारियों द्धारका प्रसाद खंडेलवाल,मनोज गोयल, महेन्द्र गुप्ता, सुरेश खंडेलवाल व हेमंत प्रभाकर की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र जारी किया ।

व्यवसायी राजू मंगोड़ीवाला ने संस्था व उच्च पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुये कार्य करने व नये पदाधिकारियों की नियुक्ति करने का विश्वास दिलाया ।राजू मंगोड़ीवाला की नियुक्ति पर वैश्य समाज राजस्थान के युवा प्रभारी मुकेश विजय ने बधाई देते हुये कहा कि राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व मे दर्जनों संस्थाओं के साथ किये गए हजारों कार्य एक अनूठी पहल कर मिसाल पेश की है जो अब कैट के व्यापारिक व देशहित के माध्यम से धरातल पर दिखाई देगी।कैट के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश हित पर तुर्की व अजरबैजान के खिलाफ लिये गये निर्णयों की अनुपालना में देश विरोधी उत्पादों का विरोध जारी रहेगा।

राजू मंगोड़ी वाला के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर ज्वेलर्स एसोसिएशन,जयपुर,पिंजरापोल गौशाला,जयपुर राउंड टाउन रोटरी क्लब,वैश्य समाज,जीतो,भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ,अग्रवाल समाज,धन्वंतरि व महावीर स्कूल एल्यूमनी सहित कई चैरिटेबल संस्थाओं ने बधाई देते हुये राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।

कैट का गठन दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सलाह और दूरदर्शिता से प्रेरित होकर, 1990 में कुछ समर्पित व्यापारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को संभालने और उन्हें प्रभावी सेवा प्रदान करने के लिए एक मंच बनाने का विचार किया। कैट ने राष्ट्रीय स्तर पर भारत के व्यापारिक समुदाय के एक शीर्ष निकाय का दर्जा प्राप्त किया है।

कैट की गतिविधियाँ राष्ट्रीय मुख्यालय, “व्यापार भवन” से संचालित होती है, जो कि आवश्यक बुनियादी ढाँचे से सुसज्जित है।वर्तमान में 9 करोड़ व्यापारी एवं व्यवसायी इसके मेंबर है।महिलाओं के क्षेत्र में कैट विमेन विंग महिलाओं के स्टार्टअप व कौशल विकास के प्रशिक्षण में सहयोग करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here