July 27, 2024, 7:54 am
spot_imgspot_img

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप: मैन्स फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा रहे विजेता

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे कीे मेजबानी में 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन गणपति नगर किक्रेट ग्राउण्ड जयपुर में आयोजित किया गया। इस चैम्पियनशिन के समापन पर फाइनल परिणाम में मैन्स फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा, मैन्स ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोषन बोर्ड और वूमन फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा को विजेता घोषित किया गया।

उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के अन्तिम दिन चले मुकाबलों के फाइनल परिणाम में मैन्स फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा, मैन्स ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और वूमन फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में हरियाणा को विजेता घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के अन्तिम दिन अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे, विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबंधक-जयपुर व अजमेर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अधिकारी, खेल पुरस्कार विजेता तथा बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।


2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के परिणाम निम्न प्रकार रहे
मैन्स फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा
प्रथम- हरियाणा
द्वितीय- रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
तृतीय- सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड
मैन्स ग्रीको रोमन प्रतिस्पर्धा
प्रथम- रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
द्वितीय- सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड
तृतीय- महाराष्ट्र
वूमेन फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा
प्रथम- हरियाणा
द्वितीय- रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
तृतीय- पांडिचेरी

2023 सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप के दिनांक 05.02.2024 के व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम निम्न प्रकार रहे-
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 92 किलोग्राम
गोल्ड- आकाष, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
सिल्वर- प्रवीण, हरियाणा
ब्रोंज- नीरज, मणिपुर एवं प्रवीण चाहर, छतीसगढ़
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 86 किलोग्राम
गोल्ड- संजीत, सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड
सिल्वर- राहुल राठी, सिक्किम
ब्रोंज- मुनीर अहमद, जम्मू कष्मीर एवं दीपक, पष्चिम बंगाल
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 97 किलोग्राम
गोल्ड- विक्की, हरियाणा
सिल्वर- करणदीप सिंह, पंजाब
ब्रोंज- गौरव बालियान, उत्तर प्रदेश एवं दीपक, सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 65 किलोग्राम
गोल्ड- सुजीत, हरियाणा
सिल्वर- रोहित, सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड
ब्रोंज- मंगल, गुजरात एवं अनुज, गोवा
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 57 किलोग्राम
गोल्ड- राहुल, त्रिपुरा
सिल्वर- अरविन्द कुमार, पष्चिम बंगाल
ब्रोंज- उदित, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं कुलदीप, गोवा
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 79 किलोग्राम
गोल्ड- सागर जागलान, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
सिल्वर- परविन्दर सिंह, हरियाणा
ब्रोंज- सचिन, त्रिपुरा एवं विजय, आन्ध्र प्रदेश
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 61 किलोग्राम
गोल्ड- आकाश दहिया, सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड
सिल्वर- साहिल कुन्डू, हरियाणा
ब्रोंज- रमेश राव, महाराष्ट्र एवं नवीन राठी, पष्चिम बंगाल
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 70 किलोग्राम
गोल्ड- परवीन, हरियाणा
सिल्वर- साहिल, मणिपुर
ब्रोंज- श्रवण, सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड एवं नवीन, गोवा
फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा – 74 किलोग्राम
गोल्ड- नवीन, सर्विसेज स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड
सिल्वर- यश, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
ब्रोंज- चन्दर मोहन, हरियाणा एवं राहुल, गोवा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles