युवती को मोबाइल पर भेजे अश्लील वीडियो, पिता के समझाने पर दी जान से मारने की धमकी

0
241

जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में एक युवक के युवती के नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने का मामला सामने आया है। इस मामले में पिता द्वारा समझाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी एसआई गोवर्धन सिंह ने बताया पीड़ित पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि राजेन्द्र नाम का युवक उसकी बेटी को फोन करता है। उसके मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजता है। इसका युवती ने विरोध किया। आरोपी ने उसे अश्लील वीडियो भेजने शुरू कर दिए। पीड़ित ने जब आरोपी को फोनकर ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उसे मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस पर पीड़ित ने कोर्ट से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसआई गोवर्धन सिंह ने बताया कि दो दिन पहले ही केस उनके पास आया है। दिवाली पर ड्यूटी में लगे हुए थे। इसलिए समय नहीं मिला। कोर्ट के आदेश पर शिकायत दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।

एसआई गोवर्धन सिंह ने बताया आरोपित राजेन्द्र सिंह निवासी दौसा उसकी बेटी को फोन कर गंदी बातें करता है। बेटी ने कई बार आरोपी को फोन नहीं करने को कहा, लेकिन उसके बाद भी आरोपी निरंतर उस से बात करता है। इसी से परेशान होकर युवती ने आरोपी युवक राजेन्द्र का मोबाइल नम्बर ब्लॉक भी किया। आरोपी दूसरे नंबरों से फोन करने लगता है।

आरोपी ने बेटी के मोबाइल पर गंदे मैसेज और वीडियो भेजने शुरू कर दिए। बेटी ने परेशान होकर बताया जिस पर पीड़ित पिता ने राजेन्द्र को समझाने के लिए फोन किया लेकिन राजेन्द्र ने उसे जान से मारने की धमकी दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here