July 27, 2024, 6:50 am
spot_imgspot_img

भारी मात्रा में हथियार सहित कारतूस को रखने वाले सात बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) (Operation Action Against Gun) के तहत रामनगरिया थाना पुलिस (Ramnagariya Police Station) ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों (Illegal Weapons) सहित कारतूसों को रखने वाले सात आरोपियों को धर-दबोचा है और इनके पास से तीन अवैध हथियार दो देशी कट्टा, देशी पिस्टल सहित ग्यारह जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।

साथ ही हथियारों के परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आमजन में भय व्याप्त करने के लिए हथियारों के साथ विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए हथियारों के विडियो के संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों से मिले आदेश के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। फिलहाल आरोपियों से हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव (Deputy Commissioner of Police Jaipur Former Gyan Chand Yadav) ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों सहित कारतूसों को रखने वाले लोकेश कुमार मीना (25) निवासी बयाना जिला भरतपुर,देवेश उर्फ गंजू (19) निवासी बालाघाट जिला गंगापुर सिटी,राकेश मीणा(26) निवासी पीलोदा जिला गंगापुर सिटी,विजय सिंह मीणा(25) निवासी बालाघाट जिला गंगापुर सिटी,संजय कुमार(24) निवासी बालाघाट जिला करौली,बृजेश मीणा(21) निवासी सलेमपुर जिला दौसा और यशवेंद्र सत्तावन (21) निवासी जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से दो देशी कट्टा, देशी पिस्टल सहित ग्यारह जिंदा कारतूस बरामद किए गए है और साथ ही हथियारों के परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यशवेंद्र सत्तावन ने 14-15 अक्टूबर को जयपुर से करौली जाते समय वीडियो बनाकर इन्स्ट्राग्राम ग्रुप पर आमजन में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपलोड किया था। पुलिस आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस कहां से और किस उद्देश्य से लाए थे। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles