कई सालों से फरार चल रहे कई स्थाई वारंटी गिरफ्तार

0
212

जयपुर। जयपुर पुलिस ने सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में कई सालों से फरार चल रहे कई स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने दस साल से फरार चल रहे वांछित स्थाई वारंटी बलवतं को गिरफ्तार किया है और साथ एक अन्य वांछित आरोपित उमेश कुमार को भी गिरफतर किया है।

जो पिछले सात साल से फरार चल रहा था। वहीं आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है और साथ ही चार गिरफ्तारी वारंटी गौरव, चेतन शर्मा, गोपाल सोनी और दिनेश को पकडा है। इसके अलावा विधायकपुरी थाना पुलिस ने भी बीस साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी देवकीनंदन को गिरफ्तार किया है।

साथ ही मालवीय नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को स्थाई वारंटी भगवान सहाय निवासी भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है जिस पर ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here