कलश यात्रा के साथ होगा शिव महापुराण कथा का आयोजन

0
168

जयपुर। जय क्लब में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन कथावाचक किरीट भाई के सानिध्य में किया जाएगा। जिससे पूर्व विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। अशोक मार्ग सी-स्कीम में स्थित जय क्लब में 21 से 27 अक्टूबर सुबह साढ़े 8 बजे ऋषिवर किरीट भाई शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करेंगे जिसका शुभारंभ पांच बत्ती स्थित नृसिंह मंदिर से कलश यात्रा के साथ होगा। ऋषिवर किरीठ भाई प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक कथा वाचन करेंगे।

21 अक्टूबर को कथा के शुभारंभ पर शिव तत्व,कथा महात्मा, निर्गुण ब्रह्म प्राकट्य पर प्रवचन होंगे। जिसके पश्चात दूसरे दिन ब्रह्म निरुपण नारद चरित्र,सती चरित्र व पार्वती प्राक्टय पर कथा का वाचन होगा। कार्यक्रम के तीसरे दिन शिव शक्ति उपासना,शिव पूजा विधि,व शिव पार्वती विवाह संपन्न होगा। चौथे दिन कुमारखंड शिव पार्वती लीला,कार्तिकेय कथा का वाचन किया जाएगा।

पांचवे दिन गणेश महिला जन्म,गणेश उपासन, गणेश विवाह की कथा का आयोजन किया जाएगा। छठे दिन युद्व खंड विविध राक्षस चरित्र,अर्धनारीश्वर सृष्टि की कथा का आयोजन होगा। सातवें दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग, विविध खंड गुरु भक्ति प्रसाद के साथ समापन यज्ञ का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here