श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन: अक्टूबर में होगी बद्रीनाथ से मथुरा की दूसरी यात्रा

0
75
Shri Krishna Janmabhoomi Liberation Movement
Shri Krishna Janmabhoomi Liberation Movement

जयपुर। संयुक्त भारतीय धर्म संसद, श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास मथुरा एवं अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अंतर्गत आगामी 11 से 17 अक्टूबर तक दूसरी श्रीकृष्ण रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज के सान्निध्य और आचार्य राजेश्वर के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम से प्रारंभ होकर जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार, सहारनपुर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, गाजियाबाद, पलवल, कोसी, वृंदावन होते हुए मथुरा पहुंचेगी। 1100 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान 125 से अधिक गांव, कस्बों और नगरों में शोभायात्राएं एवं धर्म सभाएं होंगी।

इन्होंने किया पोस्टर का विमोचन

आंदोलन से जुड़े संत-महात्माओं की उपस्थिति में यात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा सचिव रवींद्र पुरी महाराज, विधायक प्रताप पुरी, चंडीगढ़ के महामंडलेश्वर संपूर्णानंद महाराज, संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, जयपुर साधु मंडल अध्यक्ष महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज, सर्व ब्राह्मण महासभा के पं. सुरेश मिश्रा, समाजसेवी सुदीप तिवारी एवं गीता गायत्री मंदिर के राजकुमार चतुर्वेदी सहित अनेक संत-समाज प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सनातनी संपर्क अभियान आज से:

रविवार को अपराह्न 4 बजे धर्म संसद भवन, जयपुर से संत एवं सनातनी संपर्क अभियान का शुभारंभ होगा। इसके तहत राजस्थान के प्रमुख संत-महात्माओं, धर्माचार्यों और सनातनी समाज से इस यात्रा में अधिक से अधिक जुडऩे का आह्वान किया जाएगा। जयपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु 9 अक्टूबर को यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here