श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण क्रिकेट प्रतियोगिता 21 दिसंबर से

0
122
Shri Parshuram All Brahmin Cricket Tournament will begin on December 21st.
Shri Parshuram All Brahmin Cricket Tournament will begin on December 21st.

जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से 21 दिसंबर से एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चौमूं में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर की 32 टीमें भाग लेंगी। सभी मुकाबले वीर तेजाजी क्रिकेट स्टेडियम, जैतपुरा में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए टीमों के ड्रॉ निकाले गए और आधिकारिक टी-शर्ट का विमोचन किया गया। ड्रॉ कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिता का पहला मुकाबला राज नवलपुरा और सबलपुरा की टीमों के बीच खेला जाएगा।

यह प्रतियोगिता लीग स्टेज के आधार पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 32 टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। लीग मुकाबलों के बाद आगे की प्रतियोगिताएं होंगी। आयोजकों के अनुसार, मुख्य प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार रुपए और उपविजेता को 71 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त पूर्व में हुई ओपन रात्रिकालीन प्रतियोगिता की शीर्ष 16 टीमों के बीच भी मुकाबले होंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख 51 हजार रुपए और उपविजेता को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस श्रेणी के सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिलता है। वहीं मोरीजा के पूर्व सरपंच बलवीर बागड़ा ने आयोजन समिति की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता पूरी तरह अनुशासन के साथ संपन्न कराई जाएगी।

सर्व ब्राह्मण महासभा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने खिलाड़ियों से खेल को अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। सह आयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खासा उत्साह है। प्रतियोगिता में चौमूं, जयपुर, कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और मध्यप्रदेश की टीमें भी भाग लेंगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, मोरीजा के पूर्व सरपंच बलवीर बागड़ा, विनय शर्मा जैतपुरा और छात्र नेता अनुराग शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here