श्री राम जानकी विवाह उत्सव: सगाई तिलक समारोह में तिलक चढा रघुनंदन को

0
207
Temple of Shri Ramchandra Ji
Temple of Shri Ramchandra Ji

जयपुर। मंदिर श्री रामचंद्र जी में चल रहे श्री राम जानकी विवाह उत्सव के दौरान मंगलवार को श्री राम का सगाई तिलक समारोह मनाया गया। दोनों पक्ष तो तरफ से वर और वधू की सगाई गोद भराई मेहंदी मटकोर इत्यादि मनोरथ साकार किया गया। मंगलवार संध्या आरती बाद मंदिर जगमोहन में एक तरफ सिंहासन राम जी और दूसरी तरफ सीता जी को विराजमान किया किया । दोनों के परिवार वाले आमने सामने बैठ कर पूरे रीति रिवाज से सगाई का कार्य पूरा किया। दूल्हा श्री ठाकुर जी को हीरे जड़ित तिलक धारण करवाया गया तो दूसरी तरफ दुल्हन सीताजी मोतियों से सजाई गई। मंदिर भक्त समाज भजन के माध्यम से कार्य सम्पन्न कराया गया।

इसके तुरंत बाद ही श्री सीता जी को कुमकुम मेहंदी लगाई गई और उनकी प्रसादी महिला समाज में वितरण की किया। इसके बाद सीताजी अपनी सखियों के साथ मटकोर पूजन कराई गई। जनक जी के महल पास की नदी की मिट्टी की पूजन के बाद थोड़ी मिट्टी साथ लाई और उससे हवन वेदी बनाई बनाई गई। महंत नरेंद्र तिवारी ने बताया बुधवार को हलकारा भवन से बारात सज धज कर मंदिर प्रांगण पहुंचेगी और दूल्हा-दुल्हन के फेरे मध्य रात्रि होंगे। वही गुरुवार सुबह उत्सव शुरू हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here