जयपुर। श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में गोविंद देवजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन 6 से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस 6 दिवसीय सप्ताह ज्ञानयज्ञ के शुभारंभ से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जो प्रात 8 बजे ताड़केश्वर महादेव जी मंदिर से प्रारंभ होकर आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर तक आयोजित की जाएगी। ये धार्मिक आयोजन मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में किया जाएगा। आचार्य जुगलकिशोर महाराज श्री वृंदावन धाम वाले इस कथा का वाचन करेंगे। छह दिवसीय कथा का आयोजन गोविंद देवजी मंदिर प्रागंण में स्थित सत्संग भवन में किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे।