जयपुर। श्याम मंदिरों में उत्पन्ना एकादशी शुक्रवार को मनाई जाएगी। जिसमें राजधानी के अलग-अलग श्याम मंदिरों में सुबह से ही अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर महाआरती की जाएगी। अलग-अलग श्याम सेवी संस्थाओं की ओर से भजन संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ म्हारे घरां पधारों श्याम संस्था की तरफ से 8 दिसंबर को शाम 7 बजे से अग्रवाल फॉर्म मानसरोवर सेक्टर 113 के श्याम पार्क में श्याम सध्या आयोजित की जाएगी।श्याम बाबा का दरबार सजाकर अनुपम श्रृंगार कर अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी।
संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया जयपुर के नामी कलाकार बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। श्री राधे सेवा महिला मंडल के तत्वावधान में श्री श्याम सेवा परिवार समिति का 31वां मासिक एकादशी भजनोत्सव शुक्रवार 8 दिसंबर को बैनाड़ रोड नांगल जैसा बोहरा स्थित विनायक विहार में मनाया जाएगा। शाम सवा 7 बजे से भजन संध्या का शुभारंभ होगा। श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार सजाकर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा के बीच अलवर के पुरूषोत्तम बृजवासी के सान्निध्य में शाहपुरा की भजन गायिका संजू शर्मा, जयपुर के मामराज अग्रवाल भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेंगे।