जयपुर। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने गुरूवार को खातीपुरा के मरूधर नगर में स्थित किन्नर अखाड़ा पहुंच कर किन्न्रर समाज राजस्थान की महामंडलेश्वर पुष्पा माई से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया साथ ही सहयोग और समर्थन के लिए उनका आभार प्रकट किया। गोपाल शर्मा ने नई भौर संस्था के गरिमा गृह शेल्टर होम फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स में निवासरत सभी किन्नर समुदाय से मुलाकात की ।
किन्नर समाज राजस्थान की महामंडलेश्वर पुष्पा माई ने गोपाल शर्मा का तिलक कर माल्यार्पण किया। किन्नर समाज ने शर्मा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गोपाल शर्मा ने किन्नर समाज के उत्थान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वार्ड नम्बर 38 से निर्दलीय पार्षद हेमेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
शंकराचार्य ने दीं शुभकामनाएं
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी ने गोपाल शर्मा से फोन पर बात की। जोशी ने सिविल लाइंस विधानसभा से जीत की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना और आशीर्वाद दिया। उत्तर भारत की सबसे बड़ी पीठ बद्रिकाश्रम के जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने भी दूरभाष पर डॉ शर्मा को विधानसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दी। साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ आशीर्वाद प्रदान किया।