श्याम भजन संध्या फागोत्सव प्रथम पूज्य को दिया निमंत्रण

0
367

जयपुर। मानसरोवर अग्रवाल फार्म के श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में 25 फरवरी को श्री श्याम भजन संध्या फागोत्सव मनाया जाएगा । उत्सव को लेकर संस्था के पदाधिकारीयो ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में विधिवत पूजन अर्चना करके प्रथम पूज्य को गणेश निमंत्रण दिया । आयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि 25 फरवरी को होने वाले फागोत्सव के तहत सुबह बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली जाएगी ।

यात्रा के पश्चात बाबा श्याम की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी। भजन गायक अभिषेक शुक्ला प्रिया प्राची ठाकुर पुरुषोत्तम बृजवासी अविनाश गर्ग शुभम शर्मा सोमेश जैन अपनी फाल्गुनी रचनाओं से बाबा श्याम को रिजायेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here