सीवरेज लाइन के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

0
89
Signature campaign started for sewerage line
Signature campaign started for sewerage line

जयपुर। गोनेर रोड क्षेत्र में सीवरेज संकट से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। जिसमें 9 सौ से अधिक स्थानीय लोग इस हस्ताक्षर अभियान में जुड़ चुके है। जयपुर शहर से सटे गोनेर रोड और आगरा रोड के वार्ड नंबर 121,से लेकर 124 व 114 में काफी वर्षो से चली आ रहीं। सीवरेज समस्या के खिलाफ सामाजिक रूप से जागरूक नागरिकों ने 23 मई से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में लगभग 2 लाख से अधिक लोग निवास करते है, जो लगातार गंदे पानी, जलभराव और बीमारियों से त्रस्त है।

स्थानीय निवासी अशोक कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में अब तक 9 सौ से अधिक स्थानीय निवासी जुड चुके है और आगामी रविवार तक ये संख्या 4 हजार से पार होने की उम्मीद जताई जा रहीं है। यह अभियान किसी संगठन के अंतर्गत नहीं बल्कि सामूहिक जन जागरूकता की भावना से आरंभ किया गया है। जल्द ही इस अभियान के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय और राजस्थान सरकार को भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here