जयपुर। बिंदायका थाना इलाके में एक साली ने गुंडे लाकर अपने जीजा की पिटाई करवा दी। महिला ने पति की शिकायत अपनी बहन से की थी। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हनुमान नगर बी निवासी देवेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि 25 नवम्बर को उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। पत्नी ने झगड़े की बात अपनी बहन टीना को बता दी। इस पर टीना दो बदमाशों के साथ बहन के घर पहुंची और जीजा की पिटाई करवा दी। मारपीट में पीडित के पैरों, कमर और जांघों पर चोटें आई है। मारपीट करने वाले एक युवक का नाम दशरथ सिंह और सब्बल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -