जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी दो कारों को अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। इससे कारों का एक बड़ा हिस्सा जल गया। पुलिस के अनुसार ढेहर की ढाणी निवासी रहीस खान ने मामला दर्ज करवाया कि 25 नवम्बर की रात को वह अपने घर पर सो रहा था। देर रात उसे पटाखों की आवाज सुनाई दी।
इस पर बाहर आकर देखा तो उसकी व उसके भाई की कार जल रही थी। किसी ने दोनों कारों को आग लगा दी थी। इस पर उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से उनकी कारों का एक बड़ा हिस्सा जल गया। उन्हें शक है कि उनकी कारों को शाहरुख खान, रहीस खान, नजरू खान और निसार ने आग लग गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।