सीताराम जी की परिक्रमा एवं शोभायात्रा 4 सितंबर को

0
143
Van Vihar tableau decorated in Shri Sitaram Ji temple
Van Vihar tableau decorated in Shri Sitaram Ji temple

जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित सीताराम मंदिर से सीताराम जी की दौ सौ साल से निकाली जा रही परिक्रमा एवं शोभायात्रा 4 सितंबर को समाज श्री सीताराम जी की ओर से बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी। परिक्रमा सुबह 8 बजे रवाना होगी। त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए सांगानेरी गेट, एमआई रोड, धूलेश्वर महादेव, कांति चंद रोड, पंचमुखी हनुमान पहुंचेगी। पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में भजन सुना कर परिक्रमा गढ़ गणेश, नहर के गणेशजी, बद्रीनाथ की डूंगरी, लाल डूंगरी होते हुए गलता पहुंचेगी। गलता में भक्त लोग स्नान करेंगे। उसके बाद परिक्रमा घाट के बालाजी, सिसोदिया रानी गार्डन, ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेगी।

सांगानेरी गेट से निकलेगी शोभायात्रा: सांगानेरी गेट से परिक्रमा शोभा यात्रा के रूप में बदल जाएगी। शोभा यात्रा शाम 6 बजे से सांगानेरी गेट के हनुमानजी के मंदिर रवाना होगी।हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य पालकी में विराजमान राम- लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न की आरती कर रवाना करेंगे।

शोभायात्रा में बैंडबाजा, हाथी, घोड़ा और भक्तों की टोलियां साथ चलेंगी। हनुमानजी, सुग्रीव, अंगद, जामवंत के स्वरूप आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। श्रद्धालु नाचते-गाते जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए छोटी चौपड़ स्थित सीतारामजी मंदिर पहुंचेंगे। यहां स्वरूप सरकारों की महाआरती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here