33 चोरी के दुपहिया वाहन सहित छह आरोपी गिरफ्तार

0
38
The cunning suspect who stole the idol from the ancient temple has been arrested.
The cunning suspect who stole the idol from the ancient temple has been arrested.

जयपुर। जिला विशेष टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व एवं रामनगरिया, एयरपोर्ट, जामडोली और कानोता थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने दस दिवसीय विशेष अभियान के तहत 33 दुपहिया वाहन बरामद करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम खान पुत्र बाबू खान निवासी सांगानेर, गौरव सिंधी उर्फ गोलू पुत्र अशोक सिंधी निवासी जवाहर नगर, विरेंद्र उर्फ विक्रम मीणा पुत्र दिलीप सिंह निवासी महुवा (दौसा), शैलेंद्र कुमार जाटव पुत्र दिनेश चंद निवासी महुवा (दौसा), मनीष मीणा पुत्र मलाराम मीणा निवासी दौसा तथा कमलेश उर्फ कमलेश हाबुड़ी पुत्र मुकेश मीणा निवासी दौसा के रूप में हुई है।

इसके अलावा एक नाबालिग वाहन चोर को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से 4 स्कूटी व एक मोटरसाइकिल, जामडोली से 8 मोटरसाइकिल, कानोता से 6 मोटरसाइकिल तथा रामनगरिया थाना क्षेत्र से 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने पांच दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी मांग के अनुसार वाहन चोरी कर कम कीमत पर बेच देते थे और प्राप्त राशि को मौज-मस्ती में खर्च करते थे। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश और शेष वाहनों की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here