जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए लाश सूनसान फेंकने के मामले में छह आरोपितों को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिंगत आनंद ने बताया कि शिवदासपुरा थाना इलाके के प्रहलादपुरा में छह मार्च को एक युवक की कम्बल में लिपटी हुई एक लाश मिली थी। जिसके शरीर पर कई चोट के निशान थे और उसकी हत्या कर लाश को यहां फेंका गया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया गया।
इसके बाद मृतक युवक की पहचान कमल बैरवा निवासी नयापुरा जिला कोटा के रूप में हुई। वहीं पुलिस को मृतक कमल के पास एक होटल का कार्ड मिला। इसके आधार पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीताराम नायक निवासी नागौर हाल कुकमैन होटल सनसाइन मानसरोवर जयपुर,आनंद कुमार नायक निवासी बीकानेर हाल कुकमैन होटल सनसाइन मानसरोवर जयपुर,सागर वाल्मीकि निवासी दौसा हाल सफाई कर्मी होटल सनसाइन मानसरोवर जयपुर,हरिदास स्वामी निवासी नागौर हाल मैनेजर होटल सनसाइन मानसरोवर जयपुर,हनुमान मल टांक निवासी नागौर हाल होटल सनसाइन मानसरोवर जयपुर और अर्जुन लाल जाट निवासी नागौर हाल होटल सनसाइन मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि मृतक कमल बैरवा पूर्व में होटल सन साईन में काम करता था। होटल संचालक हनुमान सैनी व अर्जुन जाट कमल के मजदूरी के रुपये नहीं देकर हनुमान सैनी ही उसके मजदूरी के रुपये स्वयं के पास रखता था। मृतक सनसाईन होटल को छोड़कर दूसरी होटल में काम करने चला गया और सनसाईन होटल के संचालक हनुमान सैनी व अर्जुन जाट से अपनी मजदूरी के रुपये मांगता तो वे दोनों मृतक के साथ मारपीट कर भगा देते थे। चार मार्च की शाम को मृतक कमल होटल सनसाईन में जाकर होटल सनसांइन के संचालकों से अपना बकाया मजदूरी के पैसे मांगे तो होटल में काम करने वाले सीताराम ने अपने साथी सागर व आनन्द के साथ मिलकर होटल सन साईन के पास स्थित एक पुराने मकान में ले जाकर मारपीट की। मारपीट से कमल बैरवा की मृत्यु हो गई। इस पर सीताराम ने हनुमान और अर्जुन को पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने मृतक की लाश का ठिकाने लगाने के लिए कहा जिस पर सीताराम व उसके साथियों ने होटल मैनेजर हरिदास की गाडी में डालकर लाष को प्रहलादपुरा गांव के पास नीलेष्वर महादेव मंदिर के पास सड़क के किनारे सबूत छिपाने की नियत से डाल गये थे।