टैगोर कॉलेज के छात्रों से मारपीट करने वाले छह हमलावर चढे पुलिस हत्थे

0
165

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैगोर कॉलेज के छात्रों से मारपीट करने वाले पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक नाबालिग को बाल सुधार को निरूद्ध कर गृह भेजा गया है। बदमाशों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसके बाद पांचों युवकों की इंस्टाग्राम आईडी और मोबाइल नंबर ट्रेस कर पहचान के बाद पकड़ा।

शिप्रापथ थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैगोर कॉलेज के छात्रों से मारपीट करने वाले हेमंत मीणा निवासी अलवर,सुमित शर्मा निवासी अलवर मनीष कुमार मीणा निवासी अलवर,सौरभ मीणा उर्फ गोलू मीणा निवासी दौसा और जयशिव सैनी निवासी दौसा को गिरफ्तार किया गया है और एक एक बाल अपचारी निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं पांचों जयपुर में पीजी में कमरा लेकर रहते।

गौरतलब है कि मारपीट की घटना 20 सितंबर की थी। टैगोर कॉलेज में पढ़ने वाले भावेंद्र कुमार (22) निवासी बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने दोस्त विनोद के साथ बाइक पर अपने कमरे से जा रहा था। टैगोर स्कूल के सामने 4-5 लोगों ने बाइक रुकवाकर अचानक से लाठी और सरिया से मारपीट करना शुरू कर दिया। बाइक में तोड़फोड़ कर भाग गए। बदमाशों ने मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उनकी इंस्टाग्राम आईडी और वीडियो के आधार पर तलाश की। आरोपियों के मोबाइल नंबर का पता कर लोकेशन ट्रेस की और पांचों को गिरफ्तार किया।

पांच हजार रुपये का इनामी अपराधी बेंगलुरु से गिरफ्तार

मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी केशव कोली निवासी महवा जिला दौसा हाल मुहाना को पुलिस थाना जिगानी बेंगलुरु से दस्तयाब किया गया है। आरोपित मामला दर्ज होने के बाद से जयपुर शहर से फरार होकर मुंबई,गोवा और कर्नाटक के अलग-अलग शहरों में फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी गुरु भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपित केशव कोली दुष्कर्म के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर पीछा करते हुए बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here