आज से शुरू होगी छह दिवसीय अटल एफडीपी

0
352

जयपुर । जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर में 16 से 21 दिसंबर तक “माइंडफुल टीचिंग: प्रायोरटाइजिंग वेलबीइंग” शीर्षक से छह दिवसीय अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) का आयोजन किया जाएगा। इसका संचालन शिक्षा और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित संस्थाओं के व्यक्ति सत्र का संचालन करेंगे। उद्घाटन सत्र का नेतृत्व जयपुरिया जयपुर के निदेशक डॉ. प्रभात पंकज करेंगे। कार्यक्रम में देशभर से लगभग 45 संकाय सदस्य और एफपीएम विद्वान भाग लेंगे।

इनमें परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस, एमडी कॉलेज पल्लू, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी, जीआईटी जयपुर, वीजीयू जयपुर, महिला इंजीनियरिंग कॉलेज अजमेर, आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, कनोरिया पीजी कॉलेज तथा महिला महाविद्यालय जयपुर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। एफडीपी का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण में जागरूकता की समझ को बढ़ाना, साक्ष्य-आधारित तनाव प्रबंधन रणनीतियों को प्रदान करना, भावनात्मक बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देना और सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को उपकरणों से लैस करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दानेश्वर शर्मा एवं डॉ. उषा बढेरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here