लूटपाट और अपहरण की वारदात छह इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्तार

0
301
Six engineering students arrested for robbery and kidnapping
Six engineering students arrested for robbery and kidnapping

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने लूटपाट और अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले छह इंजीनियरिंग छात्रों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित शौक-मौज के लिए फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि लूटपाट और अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चन्दन सैनी (20) निवासी सुमेर नगर मुहाना, दिपांशु यादव (21) निवासी तिजारा जिला अलवर, ओमवीर पोसवाल (21) निवासी बहरोड कोटपूतली, नितेश राव (23) निवासी बहरोड़ कोटपूतली, अजत मलिक (21) निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश और अमित कुमार (21) निवासी रेवाडी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित विभिन्न कॉलेजों से इंजीनियरिंग के छात्र है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित फिल्मी स्टाइल से लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

दो गाड़ियों में ग्रुप के साथ पहले सुनसान इलाकों में घूमते थे और शिकार मिलने पर उसकी गाड़ी के आगे कार लगाकर रोक लेते थे। उसकी वजह से खुद की गाड़ी का एक्सीडेंट होने का बहाना बनाकर झगड़ा करते। इसके बाद अपहरण कर कार में डालकर मारपीट कर उसके पास मिले रुपयों को छिन लेते। ऑनलाइन बैंक अकाउंट से भी रुपए ट्रांसफर कर लूट की वारदात कर रास्ते में उतारकर फरार हो जाते। लूट के रुपयों को मौज-मस्ती और अपने शौक पूरा करने में यूज करते थे। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here