चोरी के माल सहित छह बदमाश चढे पुलिस के हत्थे

0
229
Six miscreants arrested along with stolen goods by the police
Six miscreants arrested along with stolen goods by the police

जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते चोरी के माल सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और साथ ही दो बाल अपचारियों को निरुद्ध भी किया है। पुलिस आरोपितों के पास से चोरी की बाइक ,दो लैपटॉप,मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते चोरी के माल सहित अमित शर्मा भरतपुर हाल विश्वकर्मा,धनपाल बैरवा निवासी बूंदी हाल करधनी,मनोज महरिया निवासी नागौर हाल करधनी और विमलेश कुमार कुशवाह निवासी बिहार हाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है और इस मामले में दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here