स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में एसकेआईटी की टीम रही विजेता

0
207
SKIT team was the winner in Smart India Hackathon
SKIT team was the winner in Smart India Hackathon

जयपुर। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले में हार्डवेयर श्रेणी में एसकेआईटी जयपुर की टीम “द ओलंपियन” को राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया है। यह ग्रैंड फिनाले नोडल सेंटर एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी पुणे द्वारा आयोजित किया गया था, और एसकेआईटी की यह टीम विजयी रही। प्राचार्य प्रो. रमेश पचार ने बताया कि आईआईसी समर्थित इनक्यूबेशन सेंटर और इनोवेशन सेल ने छात्रों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिया है, जहां वे अपने काम को प्रोजेक्ट से प्रोडक्ट तक ले जा सकते हैं।

इस टीम के मेंटर डॉ. नीलम चौधरी और श्री सुदेश गर्ग ने बताया कि सभी छात्रों ने इस पांच दिवसीय हैकाथॉन में दिन-रात मेहनत की और उनकी मेहनत रंग लाई। यह प्रॉब्लम स्टेटमेंट मिनिस्टरी ऑफ़ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा इनोवेटिव समाधान के लिए दी गयी थी। हैकाथॉन के मेंटर और एसपीओसी डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि हर साल एसआइएच की सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर श्रेणी में हमारी टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं और इस साल भी हमारे छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, हमारी तीन टीमें “ओलंपियन”, “उत्कृष्ट” और “इनोवेट-एस” राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचीं और इनमें से एक विजेता भी रही।

टीम लीडर आयशा सुथार ने बताया कि हमारा प्रस्तावित डिवाइस समाधान एक उन्नत निगरानी प्रणाली है जिसे विद्युत प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह व्यवस्थित रूप से पृथ्वी रिसाव का पता लगाता है, वर्तमान रिसाव की पहचान करता है और पृथ्वी प्रतिरोध स्तरों का मूल्यांकन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here