मादक पदार्थ स्मैक-गांजा की तस्करी करने वाले गिरफ्तार

0
137
Smack-ganja smugglers arrested
Smack-ganja smugglers arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत महेश नगर, प्रताप नगर, विद्याधर नगर एवं श्याम नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाली एक महिला सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है और साथ ही उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 33.34 ग्राम, गांजा 816 ग्राम, बिक्री राशि 6 हजार 340 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने महेष नगर, प्रतापनगर, विद्याधर नगर एवं श्याम नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा की तस्करी करने वाली महिला तस्कर रज्जो सांसी निवासी विद्याधर नगर जयपुर,मनीष चौधरी निवासी कोतवाली जिला झालावाड,चेतन जांगिड़ निवासी नई मण्डी जिला करौली हाल प्रतापनगर जयपुर,रोहिताष मीणा निवासी टोडाभीम जिला करौली हाल प्रतापनगर जयपुर और अजीत कुमार निवासी दरौन्दा जिला सिवान बिहार हाल कटेवानगर श्यामनगर जयपुर गिरफ्तार कर उनसे पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 33.34 ग्राम, गांजा 816 ग्राम, बिक्री राषि 6 हजार 340 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है।

आरोपित मनीष चौधरी ने से जब्त अवैध मादक पदार्थ स्मैक महेन्द्र जांगिड़ निवासी झालावाड़ से लाना स्वीाकार किया है। आरोपित चेतन जांगिड एवं रोहिताष मीणा दोनों ही स्मैक बेचकर अपना खर्चा चलाते है। यह स्मैक टीमक मीणा निवासी नयागांव जिला करौली का रहने वाला है जो जयपुर में जगतपुरा कच्ची बस्ती की तरफ रहता है। जिससे स्मैक खरीदकर लाना बताया और मोटरसाईकिल से घुम-घुमकर बेचना बताया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here