जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने हरमाडा थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 ग्राम ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित ब्रिकी राशि के दस हजार रुपये भी जब्त किए है। पुलिस के अनुसार जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए है। फिलहाल आरोपित तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत हरमाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर करण लाल (27) निवासी दौलतपुरा हाल हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपित के पास से 32 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक भी जब्त किए गए है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित यह स्मैक 14 नम्बर पुलिस हरमाडा से एक अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया है। आरोपित यह स्मैक इलाके में एक-एक ग्राम की पुड़िया बना कर आते-जाते ग्राहकों को बेचता है। पुलिस आरोपित तस्कर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।