स्माईल ट्रेन ने किया 40 बच्चों को सम्मानित

0
339
Smile Train honored 40 children
Smile Train honored 40 children

जयपुर । न्यूयॉर्क की संस्था स्माईल ट्रेन ने कटे तालू और होंठ वाले 40 बच्चों के संस्था की ओर से सफल निशुल्क इलाज करवाने के बाद पूर्णतया ठीक होने पर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था की अमेरिकन ब्रांड एम्बेसडर तान्या नायक ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को उपहार दिए एवं उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया। तान्या ने बताया कि संस्था की ओर से इन सभी बच्चों का निशुल्क इलाज एपेक्स हाॅस्पिटल में करवाया गया एवं यहां के चिकित्सको के सहयोग से बच्चे आज पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कटे तालू एवं होंठ वाले बच्चे के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें नहीं घबराने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन डाॅ. एसबी झॅवर ने बताया कि संस्था के सहयोग से पिछले 20 साल में ऐसे 10 हजार से अधिक ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जो अपने आप में एक मिसाल है। इस अवसर पर सम्मानित हुए चिकित्सकों में डाॅ. सचिन झॅवर, डाॅ. भरत शर्मा, डॉ. वरुण खन्ना, डाॅ. संजीव हूजा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here