मकर संक्रांति पर एसएमएस ट्रोमा सेंटर हाई अलर्ट, विशेषज्ञ डॉक्टरों की 24 घंटे विशेष ड्यूटी

0
63

जयपुर। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों के त्वरित और बेहतर उपचार के लिए सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रोमा सेंटर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अस्पताल प्रशासन ने 14 और 15 जनवरी को विशेषज्ञ डॉक्टरों की 24 घंटे विशेष ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

ट्रोमा सेंटर इंजार्च डॉक्टर बीएल यादव के अनुसार ट्रोमा सेंटर में ऑर्थोपेडिक्स और जनरल सर्जरी के साथ-साथ न्यूरोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी,एनेस्थीसिया और ईएनटी विभाग के एक-एक सीनियर डॉक्टर (असिस्टेंट प्रोफेसर) तथा एक-एक सीनियर रेजिडेंट तैनात रहेंगे।

इसका उद्देश्य पतंगबाजी से होने वाली गंभीर चोटों, मांझे से कटने, गिरने या अन्य हादसों के मामलों में घायलों को तुरंत विशेषज्ञ उपचार उपलब्ध कराना है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं,ताकि आपात स्थिति में मरीजों को बिना देरी के इलाज मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here