जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मालपुरा गेट थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 53.92 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है।
पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित बारां से जयपुर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया था। फिलहाल आरोपित तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने मालपुरा गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले शेखर सांसी (22) निवासी छबडा जिला बारां को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को तलाशी में उसके पास 53.92 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अवैध मादक पदार्थ स्मैक अपने गांव लक्ष्मीपुरा खतौली जिला बारां से रोहित सांसी नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाया था और फिर उसकी एक-एक ग्राम की पुडियां बना कर आसपास इलाकों में बेचता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।